Monday, 29 July 2013

Rajasthan GK in Hindi Objective Questions राजस्थान सामान्य ज्ञान 9

दुर्गगण के सामंत बप्पन द्वारा निर्मित चंद्रमौलि महादेव का मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर- झालरापाटन (झालावाड़) में

राजस्थान की मरु गंगा एवं जीवन रेखा कौनसी परियोजना कहलाती है।
उत्तर- इंदिरा गांधी नहर परियोजना

राजस्थान में प्रतिहार कला का परिचायक दधिमाता का मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर- गोठ मांगलोद (नागौर) में

राजस्थान के किस जिले में सर्वप्रथम डाकन प्रथा पर रोक लगाई थी?
उत्तर- उदयपुर

तिलहनी फसलों के उत्पादन में राजस्थान में प्रथम स्थान पर कौनसा जिला है?
उत्तर- श्री गंगानगर

केंद्रीय भेड़ प्रजनन व अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
उत्तर- अविकानगर (टोंक)

नौ ग्रहों का मंदिर किस जगह स्थित है?
उत्तर- किशनगढ़ (अजमेर)

राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी कौनसी है व कहाँ स्थित है?
उत्तर- पद्मा डेयरी, अजमेर

राजस्थान में सर्वाधिक वनों वाला जिला है-
उत्तर- उदयपुर

राजस्थान की मीठे पानी की सबसे ऊंची झील कौनसी है?
उत्तर- नक्की झील

भोपों द्वारा बजाए जाने वाले किस तत् वाद्य को वीणा का प्रांरभिक रूप माना जाता है?
उत्तर- जन्तर

नेहरखां की मीनार कहाँ स्थित है?
उत्तर- कोटा में

हमसीढों किस जनजाति का प्रसिद्ध लोकगीत है?
उत्तर- उत्तरी मेवाड़ के भीलों का

बत्तीस खंभो पर बनी हुई महाराजा मानसिंह की रानी की छतरी जोधपुर जिले में कहाँ स्थित है?
उत्तर- मंडोर से 6 किमी दूर पंचकुंड में

जयपुर राज्य की टकसाल का चिह्न 6 शाखाओं वाला झाड़ होने के कारण यहाँ की मुद्रा को क्या कहा जाता था?
उत्तर- झाड़शाही

राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान केंद्र कहां पर स्थित है?
उत्तर- जोड़बीड़ (बीकानेर)

कोटा-बूँदी का समीपवर्ती प्रदेष 19 वीं शताब्दी से पूर्व किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर- हयहय के नाम से

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग कौनसा है?
उत्तर- जोधपुर

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा संभाग कौनसा है?
उत्तर- भरतपुर

राजस्थान का प्रथम संपूर्ण साक्षर जिला कौनसा है?
उत्तर- अजमेर

राजस्थान के सर्वाधिक तहसील किस जिले में है?
उत्तर- जयपुर जिले में

राजस्थान में सर्वाधिक पंचायत समिति किस जिले में है?
उत्तर- अलवर जिले में

किस जिले की अन्तरराष्ट्रीय सीमा रेखा अन्य सभी सम्बद्ध जिलों से लम्बी है?
उत्तर- जैसलमेर जिले की

राजस्थान के किस जिले की सीमा सर्वाधिक जिलों को स्पर्ष करती है?
उत्तर- पाली जिले की

राजस्थान के पूर्ण मरुस्थल वाले जिले कौनसे है?
उत्तर-जैसलमेर व बाड़मेर

राजस्थान का राजकीय खेल कौनसा है?
उत्तर- बास्केटबाल

किस नदी के प्रवाह क्षेत्र के मैदानो को छप्पन का मैदान कहते हैं?
उत्तर- माही

बनास नदी सवाई माधोपुर जिले में किस स्थान पर चम्बल नदी में गिरती है?
उत्तर- खण्डार के समीप

खेतड़ी का सिंघाना क्षेत्र किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर- ताँबा खनन के लिए

भारत का एकमात्र टंगस्टन उत्पादक क्षेत्र है-
उत्तर- डेगाना (नागौर)

राजस्थान के कौनसे पठार क्षेत्र का निर्माण प्रारम्भिक ज्वालामुखी चट्टानों से हुआ है?
उत्तर- हाड़ौती पठार क्षेत्र

No comments:

Post a Comment