Monday, 29 July 2013

Rajasthan GK in Hindi Objective Questions (राजस्थान सामान्य ज्ञान) Part-7


1. राजस्थान का राज्य वृक्ष कोनसा है ?
- खेजड़ी

2. राजस्थान का राज्य पक्षी कोसा है ?
- गोडावण

3.राजस्थान का राज्य पशु कोनसा है ?
-चिंकारा

4.राजस्थान का राज्य खेल कोनसा है ?
- बास्केटबाल

5.रेगिस्तान का कल्प वृक्ष कोनसा है ?
- खेजड़ी

6.राजस्थान में सर्वाधिक पाया जाने वाला पशु कोनसा है ?
- बकरियां

7.राजस्थान सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला कोनसा है ?
- डूंगरपुर

8.राजस्थान न्यूनतम पशु घनत्व वाला जिला कोनसा है ?
- जैसलमेर

9.राजस्थान में सर्वाधिक मुर्गियां कहाँ पाई है ?
- अजमेर

10.राजस्थान में न्यूनतम मुर्गियां कहाँ पाई है ?
- बाड़मेर

11.राजस्थान की कामधेनु किसे कहा जाता है ?
- राठी गाय

12.भारत की मेरिनो किसे कहा जाता है ?
- चोकला भेड़

13.राजस्थान में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन वाला जिला कोनसा है ?
-जयपुर

14.राजस्थान में न्यूनतम दुग्ध उत्पादन वाला जिला कोनसा है ?
- बांसवाडा

15.राजस्थान में सर्वाधिक उन उत्पादन वाला जिला कोनसा है ?
- जोधपुर

16.राजस्थान में न्यूनतम उन उत्पादन वाला जिला कोनसा है ?
- झालावाड

17.एशिया में उन की सबसे बड़ी मंदी कहाँ स्थित है ?
- बीकानेर

18.राजस्थान का एकमात्र दुग्ध विज्ञानं तकनीकी महा विद्यालय कहाँ स्थित है ?
- उदयपुर

19.राज्य का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय कहाँ स्थित है ?
- जयपुर

20.राजस्थान की सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली फसल कोनसी है ?
- बाजरा

21.राजस्थान का सर्वाधिक बंजर और व्यर्थ भूमि वाला जिला कोनसा है ?
- जैसलमेर

22.राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई किस माध्यम से होती है ?
- कुओं और नलकूपों से

23.कुओं और नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कोनसा है ?
- जयपुर

24.नहरों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कोनसा है ?
- गंगा नगर

25.तालाबों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कोनसा है ?
- भीलवाडा

No comments:

Post a Comment