राजस्थान का सामान्य ज्ञान विषय का नमूना प्रश्न पत्र
1. ए.जी.जी. राजस्थान में अँग्रेज़ी राज के प्रतिनिधि हुआ करते थे। उनका कार्यालय प्रारम्भ में अजमेर में था, जिसे माउन्ट आबू में इस वर्ष स्थानान्तरित कर दिया गया था।
(1) 1835 (2) 1856 (3) 1889 (4) 1902
2. बिजोलिया की तरह बेगूं क्षेत्र में भी किसान आंदोलन काफी प्रभावी रहा था। यहां के गोविन्दपुरा गांव में हुए गोलीकांड में दो किसान शहीद हुए थे। यह गोली कांड किस वर्ष हुआ था?
(1) 1923 (2) 1913 (3) 1925 (4) 1935
3. पत्थरों से भी कोई होली खेलते हैं ? जी हाँ राजस्थान के इस गांव में पत्थरों से होली खेलना और खून बहाना आज भी शुभ माना जाता है।
(1) भिनाय (2) बालोतरा (3) भीलूड़ा (4) सारेगबास
4. 2001 की जनगणना और 2007 की पशुगणना में किस ज़िलों में सर्वाधिक लिंगानुपात, सर्वाधिक पशुधनत्व और सर्वाधिक हिंदू आबादी का प्रतिशत पाया गया है ?
(1) बाँसवाड़ा (2) जयपुर (3) बाड़मेर (4) डूंगरपुर
5. इन्हें बागड़ की मीरां कहा जाता है।
(1) काली बाई (2) गवरी बाई (3) देऊ (4) कृष्णा कुमारी
6. राज्य की सबसे छोटी बकरी की नस्ल है।
(1) बारबरी (2) जमनापारी (3) परबतसरी (4) जखराना
7. करौली ज़िले के हिण्डोन क़स्बे में लाल पत्थर की राज्य की सबसे बड़ी मंडी है। जहां के कारीगर लाल पत्थर की मूर्तियाँ भी खूब बनाते हैं। तो यहां का यह हस्त शिल्प भी कम नहीं है।
(1) जूतियाँ (2) लाख की चूड़ियाँ (3) कांच की चूड़ियाँ (4) मखमल
8. राज्य में तिल के उत्पादन में अग्रणी ज़िलों का सही अवरोही क्रम है।
(1) जयपुर, अजमेर, टोंक, पाली (2) पाली, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, करौली
(3) कोटा, करौली, बारां, जयपुर (4) पाली, नागौर, अजमेर, जयपुर
9. कलख वृद्ध सिंचाई परियोजना का संबंध किस ज़िले से है?
(1) अजमेर (2) भीलवाड़ा (3) सवाईमाधोपुर (4) जयपुर
10. निम्न में से किस खनिज से राज्य सरकार को सर्वाधिक राजस्व मिलता है ?
(1) लिग्नाइट (2) सीसा-जस्ता (3) तांबा (4) मार्बल
11. सोनामुखी के बेहतर विपणन के लिए विशिष्ट मंडी कहां स्थापित की गई है
(1) सोजत (2) जालोर (3) बाड़मेर (4) जोधपुर
12. झीलवाड़ा की नाल या पगल्या से कौनसे दो ज़िले जुड़ते हैं ?
(1) नागौर-अजमेर (2) डूंगरपुर-उदयपुर (3) सिरोही-उदयपुर (4) पाली-राजसमन्द
13. निजी क्षेत्र में पवन ऊर्जा की पहली इकाई कहां स्थापित हुई थी और कब हुई थी ?
(1) जैसलमेर, 2001 (2) देवगढ़, 2007 (3) फलौदी 2010 (4) हर्षपर्वत 2005
14. जिप्सम के उत्पादन के लिए आजादी के पहले और आज भी अग्रणी है।
(1) बीकानेर (2) नागौर (3) बाड़मेर (4) गंगानगर
15. हांग-कांग की फोकस एनर्जी नामक कम्पनी हमें गैस की खोज और उसके उत्पादन में सहयोग कर रही है। इसको वर्तमान में कौनसा कार्यक्षेत्र दिया गया है।
(1) सांचोर (2) शाहगढ़ (3) बाधेवाला (4) तनोट
16. स्थानीय भाषा राजस्थान की इस महत्वपूर्ण वन उपज को ‘टिमरू’ कहते हैं।
(1) खैर (2) तेंदू (3) महुआ (4) बांस
17. राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत किस प्रकार के वनों का पाया जाता है ?
(1) सालर वन (2) धौंक वन (3) बांस वन (4) ढाक वन
18. कुड़क, मुरकी, ओगन्या, टोटी व गुड़दा, शरीर के किस भाग में पहने जाने वाले गहने हैं ?
(1) कान (2) नाक (3) गला (4) हाथ
19. मूलतः यह नाट्य गायन पठानों की पश्तो भाषा में होता था। राजस्थान आकर यह यहां के रंग में रंग गया है।
(1) चारबैत ख्याल (2) जयपुरी ख्याल (3) माच ख्याल (4) तुर्रा कलंगी
20. भपंग किस प्रकार का वाद्य है ?
(1) तत् (2) अवनद्य (3) धन (4) सुषिर
21. ‘कलीला-दमना’ की चित्राकंन परम्परा को मेवाड़ के शासक संग्राम सिंह द्वितीय ने प्रश्रय दिया था। यह पंचतंत्र का अनुवाद था, जो स्थानीय शैली में चित्रों के माध्यम से किया गया था। इसके प्रमुख कलाकार थे -
(1) साहिबदीन (2) सुरजन (3) नुरूद्दीन (4) रघुनाथ
22. कमला व इलाइची नाम की महिला चित्रकार किस शैली से जुड़ी थी ?
(1) मेवाड़ (2) जयपुर (3) मारवाड़ (4) नाथद्वारा
23. यह भी ‘बणी-ठणी’ के लिए प्रसिद्ध चित्रकार निहालचन्द की प्रसिद्ध कृति रही है।
(1) राधा-कृष्ण (2) रागमाला (3) चोर पंचाशिका (4) गुलिस्तां
24. दयाबाई एवं सहजोबाई का संबंध किस सम्प्रदाय से था ?
(1) रामस्नेही (2) दादू (3) नाथ (4) चरणदासी
25. पिंगल भाषा पर जिस क्षेत्र का असर पड़ा था, वह है-
(1) ब्रज (2) मालवा (3) गुजरात (4) सिंध
26. भरतेश्वेर बाहुबलि घोर (1168 ई.) राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन जैन ग्रन्थ है, जिसमें भरतेश्वर और बाहुबलि के बीच हुए घोर युद्ध का वर्णन है। इसके लेखक कौन थे ?
(1) विजयसेन सूरि (2) जिनदत्त सूरि (3) पल्हण (4) ब्रजसेन सूरि
27. 15वीं शताब्दी के अध्ययन का यह ग्रन्थ प्रमुख साधन है। इसमें वास्तुकला का वर्णन है और यह कुम्भा के प्रमुख शिल्पी मंडन द्वारा लिखा गया था। कौन सा ग्रन्थ है ?
(1) राज रत्नाकर (2) राज वल्लभ (3) अमर सार (4) प्रबंध चिंतामणि
28. पृथ्वीराज राठौड़ किस भाषा में रचनाएं लिखते थे ?
(1) डिंगल (2) पिंगल (3) फारसी (4) संस्कृत
29. जब उन्हें लगा कि राजस्थानी वीरों को विद्रोह के लिए उकसाना एक बुझे दीपक में तेल डालने जैसा कार्य है, उन्होंने 700 दोहों की जगह 288 दोहे लिखकर ग्रन्थ अधूरा छोड़ दिया। कौन थे ?
(1) चंडीदान (2) केशवदास (3) सूर्यमल्ल मिश्रण (4) केसरीसिंह बारहठ
30. हरियाणा की सीमा से जुड़ा जिला नहीं है?
(1) हनुमानगढ़ (2) जयपुर (3) बीकानेर (4) सीकर
31. जयपुर की अनुकृति (नकल) पर बसे इस छोटे शहर का किला स्थल दुर्ग है। चारों ओर 20 फीट चौड़ी तथा 30 फीट गहरी खाई है। कौनसा शहर है ?
(1) सांगानेर (2) माधोराजपुरा (3) चौमूं (4) नीम का थाना
32. वर्तमान में इस किले के ध्वंसा शेष, रावण दैहरा, के नाम से जाने जाते हैं। किसी जमाने में यह बाला दुर्ग के नाम से प्रसिद्ध था।
(1) नाहरगढ़ (2) अलवर का किला (3) गागरोण दुर्ग (4) भटनेर दुर्ग
33. 84 खम्भों पर स्थित इस वैष्णव मन्दिर पर स्थित शिला लेख में प्रतिहारों की वंशावली उत्कीर्ण की हुई है। श्री कृष्ण का यहां ननिहाल था और तब इस नगर को ब्रह्मपुर कहते थे। कहां का मन्दिर, कौनसा नगर ?
(1) कामां (2) डीग (3) बैर (4) बयाना
34. यह महल मात्र एक खम्भे पर खड़ा होने से ‘एक खम्भा महल’ कहलाया था। एक खम्भा और उस पर तीन मंजिला महल। इस आश्चर्यजनक रचना को कहां देखा जा सकता है ?
(1) बूंदी (2) मंडोर (3) चित्तौड़ (4) आमेर
35. अजबदे पंवार कौन थी ?
(1) पृथ्वीराज चौहान की मां (2) महाराणा प्रताप की पत्नी (3) मेवाड़ की संत (4) स्वतंत्रता सेनानी
36. महिला शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित पद्मश्री मिस लूटर का कार्य क्षेत्र था।
(1) जयपुर (2) जोधपुर (3) अजमेर (4) उदयपुर
37. पद्मभूषण और पत्रकारिता के स्तम्भ कहे जाने वाले पं. झावर मल्ल शर्मा का जन्म किस ज़िले में हुआ था ?
(1) जयपुर (2) कोटा (3) सीकर (4) झुन्झुनु
38. इन्होंने ‘दबाव आयनीकरण’ का सिद्धान्त देकर अन्तरिक्ष भौतिकी को आंदोलित कर दिया। अपने यहां उदयपुर में जन्मे ये वैज्ञानिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष भी रहे। ये पद्म विभूषण कौन थे?
(1) डॉ. नगेन्द्रसिंह (2) डॉ. दौलतसिंह कोठारी (3) रामगोपाल विजय वर्गीय (4) डॉ. प्रमोद करण सेठी
39. आधी सदी तक वे शब्द चुनते रहे, लिखते रहे। दो लाख शब्दों का अभूतपूर्व ‘राजस्थानी भाषा का शब्द कोष’ रचने वाले इस शब्द पुरुष को राजस्थानी जुबान की मशाल भी कहा गया है। ये थे -
(1) प्रतापनारायण पुरोहित (2) सूर्यमल्ल मिश्रण (3) डॉ. सीताराम लालस (4) डॉ. एल. पी. टैस्सीटोरी
40. भेड़ व ऊन प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है ?
(1) जयपुर (2) जोधपुर (3) ब्यावर (4) बीकानेर
41. तीन कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर बताइये -
(1) ऊन उत्पादन में राजस्थान देश में सबसे आगे है।
(2) मांस उत्पादन में राजस्थान दूसरे स्थान पर है।
(3) अण्डा उत्पादन में राजस्थान दूसरे स्थान पर है।
(1) सभी कथन सही है। (2) केवल 1 और 3 सही है। (3) केवल 1 सही है (4) केवल 2 और 3 सही है।
42. ‘जर्सी’ गाय किस महाद्वीप से आई है ?
(1) ऑस्ट्रेलिया (2) योरोप (3) अमेरिका (4) अफ्रीका
43. आसपास के निवासी इन्हें ‘सीता जी का मांडणा’ कहते हैं, परन्तु विषय के जानकार इन्हें प्राचीन शैल चित्र कहते हैं। इस स्थान पर ऐसे चित्र मिले है।
(1) बैराठ (2) भरतपुर (3) धौलपुर (4) अलनिया
44. चित्र कला के लिए प्रसिद्ध संग्रहालय ‘सरस्वती भण्डार’ कहां है ?
(1) उदयपुर (2) जोधपुर (3) बूंदी (4) कोटा
45. वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग 11 का लम्बा इतिहास रहा है। आगरा से मुल्तान को यही मार्ग जोड़ता था। कौनसा शहर इस मार्ग पर स्थित नहीं है?
(1) बीकानेर (2) चुरू (3) सीकर (4) दौसा
46. गुजरात की सीमा से सबसे नजदीक जिला मुख्यालय है -
(1) डूंगरपुर (2) सिरोही (3) उदयपुर (4) जालोर
47. कौनसी सम वर्षा रेखा राजस्थान को दो लगभग बराबर भागों में बाँटती है ?
(1) 40 सेमी (2) 50 सेमी (3) 60 सेमी (4) 70 सेमी
48. राजस्थान में वर्ष में सबसे अधिक दिनों तक वर्षा किस स्थान पर होती है ?
(1) झालरापाटन (2) कुशलगढ़ (3) छबड़ा (4) मा. आबू
49. पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली मावट के लिए कौनसी स्थायी पवनें जिम्मेदार होती हैं ?
(1) उत्तर पूर्वी व्यापारिक पवनें (2) दक्षिणी पूर्वी व्यापारिक पवनें
(3) दक्षिण पश्चिमी पवनें (4) उत्तर पश्चिमी पवनें
50. राज्य में वाष्पोत्सर्जन की सबसे कम दर यहां है।
(1) बाँसवाड़ा (2) जैसलमेर (3) चुरू (4) झालावाड़
51. जलधारा कार्यक्रम का उद्देश्य है -
(1) सिंचाई सुविधा (2) पर्यटन सुविधा (3) पेयजल सुविधा (4) नदी संरक्षण
52. सूखा सम्भाव्य क्षेत्र कार्यक्रम कितने ज़िलों में लागू है ?
(1) 14 (2) 13 (3) 12 (4) 11
53. ईरा, चाप और मोरन, किस नदी की सहायक है ?
(1) बनास (2) माही (3) चम्बल (4) लूनी
54. राजस्थान व मध्य प्रदेश के ये जिले पड़ोसी राज्यों से दो विपरीत दिशाओं में सीमा बनाते हैं -
(1) झालावाड़, गुना (2) धौलपुर, ग्वालियर (3) कोटा, रतलाम (4) बाँसवाड़ा, मन्दसौर
55. राजस्थान में किस नदी के किनारे सवाई भोज द्वारा निर्मित मंदिर है ?
(1) मानसी (2) बनास (3) मेनाल (4) खारी
56. होली के तेरह दिनों बाढ रंग तेरस पर माण्डल कस्बे में यह नृत्य किया जाता है -
(1) बिन्दौरी (2) चकरी (3) घूमर (4) नाहर
57. राणा के प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक के वंशज यहां पर तैयार किये जाने की योजना चल रही है -
(1) मनोहर थाना (2) बीकानेर (3) सांचोर (4) उदयपुर
58. 2007 की पशुगणना में जिस पशु की संख्या में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि हुई है, वह है -
(1) गाय (2) भैंस (3) भेड़ (4) बकरी
59. फाल्गुन में भरने वाला पशुमेला है -
(1) शिवरात्रि, करौली (2) चन्द्रभागा, झालरापाटन (3) रामदेव, नागौर (4) जसवन्त, भरतपुर
60. 2007 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में मुर्गियों की संख्या लगभग है।
(1) 80 लाख (2) 50 लाख (3) 70 लाख (4) 30 लाख
61. हिन्दुस्तान कॉपर लि. हमारे यहां से खनिज तांबे के गलन एवं शोधन का कार्य करने वाला भारत सरकार का सार्वजनिक उपक्रम है। इसका मुख्यालय कहां है?
(1) कोलकाता (2) मुम्बई (3) दिल्ली (4) चैन्नई
62. खेतड़ी का तांबा संयंत्र अमेरिकी कंपनी के सहयोग से और देवारी का जस्ता संयंत्र ब्रिटेन के सहयोग से 60 के दशक में स्थापित किया गया। अब देबारी संयंत्र का अधिकांश हिस्सा इस समूह को बेच दिया गया है।
(1) टाटा (2) रिलायन्स (3) वेदान्ता (4) बिड़ला
63. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लि. (रीको) के उद्देश्यों में शामिल नहीं है-
(1) औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करना (2) मध्यम व बड़े उद्योगों को वित्तीय सहायता देना
(3) उद्योग विकास केन्द्रों की स्थापना करना (4) लघु उद्योगों को कच्चे माल की आपूर्ति करना
64. रिडकोर का कार्य है।
(1) झील संरक्षण (2) सड़क निर्माण (3) कन्टेनर संचालन (4) पर्यटन सुविधा झुटाना
65. सरदार कुदरत सिंह का सम्बन्ध किससे है ?
(1) तलवार बाजी (2) ब्ल्यू पोटरी (3) मीनाकारी (4) घुड़सवारी
66. ‘प्राण मित्रों भले ही गंवाना, पर यह झण्डा न नीचे झुकाना’ नामक प्रसिद्ध गीत के रचयिता थे -
(1) हीरालाल शास्त्री (2) तेजकवि (3) जयनारायण व्यास (4) विजयसिंह पथिक
67. राजस्थान राज्य अभिलेखागार यहां स्थित है।
(1) जयपुर (2) बीकानेर (3) अजमेर (4) जोधपुर
68. स्वरूपशाही, चांदोड़ी, शाहआलमी, ढींगला एवं सिक्काएलची किस रियासत के प्रचलित सिक्के थे ?
(1) मेवाड़ (2) जयपुर (3) डूंगरपुर (4) अलवर
69. ‘ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इण्डिया’ के लेखक ने राजस्थान के इतिहास को बड़ा योगदान दिया है। इनका नाम था -
(1) डफ ग्रांट (2) हरयन गोल्ज (3) जी.एच. ट्रेबर (4) जेम्स टॉड
70. जयानक भट्ट रचित ‘पृथ्वीराज विजय’ की भाषा थी -
(1) पिंगल (2) संस्कृत (3) डिंगल (4) फारसी
71. ‘राजरत्नाकर’ के लेखक थे -
(1) रघुनाथ (2) कृष्ण भट्ट (3) सदाशिव (4) जीवाधर
72. तारीख-ए-राजस्थान के लेखक थे -
(1) खाफी खां (2) कालीराय कायस्थ (3) ज्वाला सहाय (4) मूलचंद मुंशी
73. अजीब लग सकता है, परन्तु ‘राजस्थान संगीत’ नामक पुस्तक के लेखक यही थे -
(1) विजयसिंह पथिक (2) सागरमल गोपा (3) जयनारायण व्यास (4) सुमनेश जोशी
74. प्राचीन सभ्यता ‘गिलूण्ड’ के अवशेष किस नदी के किनारे और किस जिले में मिले है ?
(1) खारी, भीलवाड़ा (2) लूनी, पाली (3) रूपारेल, भरतपुर (4) बनास, राजसमन्द
75. हल्के भूरे रंगों के (कपिष वर्ण) मिट्टी के बर्तनों पर काले व नीले रंग के चित्र यहां पर बनते थे। मकान पत्थरों से बनाये जाते थे, ईंटों का प्रयोग नहीं होता था। ताम्र उपकरण और आभूषण इस सभ्यता की शोभा बढ़ाते थे।
(1) गणेश्वर (2) बालाथल (3) आहड़ (4) कालीबंगा
76. कदम्बदास या कैमास, किसके प्रमुख सहायक थे ?
(1) राणा सांगा (2) विग्रहराज चतुर्थ (3) पृथ्वीराज तृतीय (4) राणा कुम्भा
77. अलाउद्दीन खिलजी ने इस स्थान का नाम अपनी जीत पर बदलकर ‘जलालाबाद’ रख दिया था -
(1) जालोर (2) सिवाना (3) चित्तौड़ (4) रणथम्भौर
78. उस्ता कला को बीकानेर के यही शासक भारत में लाये थे -
(1) कर्णसिंह (2) रायसिंह (3) दलपतसिंह (4) लूणकरण
79. आमेर में जगतशिरोमणी मंदिर और वृन्दावन में गोविंद देव जी के मंदिर बनवाने वाले आमेर के शासक थे -
(1) मानसिंह प्रथम (2) जयसिंह प्रथम (3) माधोसिंह प्रथम (4) जयसिंह द्वितीय
80. गलत युग्म है -
(1) नारायणी माता-अलवर (2) शिलादेवी -जयपुर (3) सुगाली माता-जोधपुर (4) स्वांगिया माता-जैसलमेर
81. कच्छी घोड़ी नृत्य के साथ बजता है -
(1) मंजीरा (2) थाली (3) झांझ (4) चिमटा
82. राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर स्थित शहरों में शामिल नहीं है-
(1) टोंक (2) भीलवाड़ा (3) कोटा (4) झालावाड़
83. इंदिरा गांधी नहर परियोजना को कुल आवंटित पानी कितने मिलियन एकड़ फीट है -
(1) 10.2 (2) 0.5 (3) 3.7 (4) 7.6
84. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से लगते हमारे ज़िलों में शामिल नहीं है -
(1) बीकानेर (2) जैसलमेर (3) बाड़मेर (4) गंगानगर
85. कांच कशीदे को प्रोत्साहन देने के लिए किस जगह कलस्टर परियोजना शुरू की गई है ?
(1) धनाऊ, बाड़मेर (2) कैथून, कोटा (3) नायला, जयपुर (4) अकोला, चित्तौड़
86. मध्यम एवं वृद्ध औद्योगिक इकाईयों की संख्या की दृष्टि से राज्य में उतरता क्रम सही है -
(1) कोटा, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, (2) अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, उदयपुर
(3) जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, जोधपुर (4) भीलवाड़ा, जयपुर, अलवर, जोधपुर
87. ज्वलनशील चूना पत्थर का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन किस ज़िले में होता है -
(1) पाली (2) चित्तौड़ (3) सिरोही (4) नागौर
88. राजस्थान द्वारा उत्पादित ऊर्जा में तापीय विद्युत के बाद दूसरा स्थान है -
(1) जल विद्युत का (2) सौर ऊर्जा का (3) पवन ऊर्जा का (4) परमाणु ऊर्जा का
89. छापरवाड़ा वृद्ध सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस ज़िले से है ?
(1) उदयपुर (2) जयपुर (3) झालावाड़ (4) टोंक
90. राजस्थान के 2011-12 के बजट में बिक्री कर के बाद दूसरा महत्वपूर्ण राजस्व का स्रोत किसे बताया गया है ?
(1) निगम कर (2) राज्य आबकारी कर (3) आयकर (4) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
91. राजस्थान की 2011-12 की वार्षिक योजना में ऊर्जा व सामाजिक -सामुदायिक सेवाओं के बाद किस पर सर्वाधिक खर्च प्रस्तावित है ?
(1) परिवहन (2) सिंचाई (3) ग्रामीण विकास (4) उद्योग
92. 11वीं पंचवर्षीय योजना में राजस्थान में कुल प्रजनन दर का लक्ष्य रखा गया है।
(1) 4.3 (2) 0.5 (3) 3.9 (4) 2.1
93. ‘विश्वास’ योजना का सम्बन्ध है -
(1) बच्चों से (2) महिलाओं से (3) पिछड़ी जातियों से (4) विकलांगों से
94. माध्यमिक शिक्षा अभियान को किस ऐजेन्सी से सहायता मिल रही है?
(1) के.एफ. डब्ल्यू. (2) विश्व बैंक (3) जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ऐजेन्सी (4) ए.डी.बी.
95. बांडी-सिणधरा मध्यम सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है -
(1) बाड़मेर (2) जालोर (3) सिरोही (4) पाली
96. राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्सरचंना कार्यक्रम को सहयोग दे रहा है-
(1) नाबार्ड (2) विश्व बैंक (3) ए.डी.बी. (4) फ्रांस
97. भीलवाड़ा के बाद सीसा-जस्ता का दूसरा प्रमुख उत्पादक जिला है।
(1) राजसमन्द (2) उदयपुर (3) चित्तौड़ (4) अजमेर
98. कॉल बेड मिथेन के लिए सांचोर में 2 ब्लॉक इस कम्पनी को आवंटित हुए है -
(1) फोकस एनर्जी (2) केयर्न एनर्जी (3) रिलायंस (4) ओ.एन.जी.सी.
99. धौलपुर की झील है।
(1) गैपसागर (2) तालाबशाही (3) जैतसागर (4) सिलीसेढ्
100. राज्य में धनिये का सर्वाधिक उत्पादन इस ज़िले में होता है।
(1) बारां (2) झालावाड़ (3) कोटा (4) बूंदी
Q A Q A Q A Q A Q A Q A Q A Q A Q A Q A
1 2 11 1 21 3 31 2 41 3 51 1 61 1 71 3 81 3 91 3
2 1 12 4 22 4 32 2 42 3 52 4 62 3 72 2 82 2 92 4
3 3 13 1 23 1 33 1 43 4 53 2 63 4 73 2 83 4 93 4
4 4 14 1 24 4 34 2 44 1 54 3 64 2 74 4 84 3 94 2
5 2 15 2 25 1 35 2 45 2 55 4 65 3 75 1 85 1 95 2
6 1 16 2 26 4 36 1 46 1 56 4 66 4 76 3 86 2 96 2
7 2 17 2 27 2 37 4 47 2 57 2 67 2 77 1 87 4 97 1
8 2 18 1 28 1 38 2 48 4 58 4 68 1 78 2 88 1 98 3
9 4 19 1 29 3 39 3 49 3 59 1 69 4 79 1 89 2 99 2
10 2 20 2 30 3 40 1 50 1 60 2 70 2 80 3 90 1 100 1
10 2 20 2 30 3 40 1 50 1 60 2 70 2 80 3 90 1 100 1
No comments:
Post a Comment