Friday, 6 September 2013

राजस्थान प्रश्नोत्तरी 8

1. राजस्थान की स्थलीय सीमा रेखा की लंबाई है -
5920 km
2. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगने वाले जिलों में सर्वाधिक सीमा किसकी लगती है?
बीकानेर
3. कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरती है?
बांसवाड़ा
4. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े जिले स्थित है?
पश्चिमी क्षेत्र में
5. राजस्थान की राज्यीय सीमा कितनें राज्यों से मिली हुई है?
5
6. राजस्थान के आक्षांशीय विस्तार के कारण उत्तर से दक्षिण तक तापक्रम में कितना अंतर होता है?
10 डिग्री से.
7. मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान के कितनें जिलों की सीमाएं लगती है?
10
8. राजस्थान का आक्षांशीय व देशांतरीय विस्तार क्या है?
23 डिग्री 3 उत्तरी अक्षांश से लेकर 30 डिग्री 12 उत्तरी अक्षांश के मध्य तथा 69 डिग्री 30 पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 पूर्वी देशांतर के मध्य

More Question This Continuous 

No comments:

Post a Comment