Tuesday, 17 September 2013

राजस्थान में वायु परिवहन

राज्य में सर्वप्रथम १९२९ ई० में जोधपुर के महाराजा उम्मेद सिंह ने एक फ़्लाइंग क्लब की स्थापना की.
                   द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व १९३९ ई० में राजस्थान में तीन विदेशी हवाई कम्पनियां कार्यरत थी. BOAC, KLM & AIR FRANS ये तीनों कम्पनियां जोधपुर होकर अपनी सेवाएँ प्रदान करती थी.
               १९४६ ई० में इंडियन नेशनल एयरवेज लि० तथा १९४७ ई० में अम्बिका एयर लाइन्स ने बीकानेर एवं जोधपुर होकर अपनी हवाई सेवाएं देनी आरम्भ की.
                   सांगानेर हवाई अड्डे को ISO-9001 प्रमाणन २९ दिसम्बर, २००३
                राज्य के प्रमुख हवाई अड्डे à सांगानेर हवाई अड्डा à जयपुर,, कोटा हवाई अड्डा à कोटा,, डबोक हवाई अड्डा à उदयपुर,, रातानाडा हवाई अड्डा à जोधपुर,, नल हवाई अड्डा à बीकानेर,, जैसलमेर हवाई अड्डा à जैसलमेर.
               राज्य के प्रमुख वायुमार्ग -à
1.      दिल्ली-आगरा-जयपुर
2.      दिल्ली-जयपुर-जोधपुर-उदयपुर-अहमदाबाद-मुम्बई
3.      दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-औरंगाबाद-मुम्बई
4.      दिल्ली-जयपुर-जैसलमेर

No comments:

Post a Comment